देहरादुन
जनपद उत्तरकाशी में थाना मोरी में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी आराकोट के सृजन की स्वीकृति,प्रदेश मेंं कुुुल 159 पुलिस थाने ओर 237 पुलिस चौकी
उत्तराखण्ड शासन द्वारा प्रदेश के जनपद उत्तरकाशी में थाना मोरी में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी आराकोट बनाये जाने हेतु अधिसूचित किया गया है। रिपोर्टिंग पुलिस चौकी आराकोट हेतु 08 अस्थाई नवीन पदों को स्वीकृत किया गया है।
प्रदेश में अब कुल पुलिस थानों की संख्या 159 और रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों की संख्या 237 हो गयी है।