पुलिस ने दो को तेज नदी के पानी से रेस्क्यू कर बचाया एक खुद बचा कार बही – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पुलिस ने दो को तेज नदी के पानी से रेस्क्यू कर बचाया एक खुद बचा कार बही

देहरादून :  कार नाले में बहने की सूचना पर रेस्क्यू अभियान चलाकर बहे व्यक्ति व कार की तलाश की गई, तेज बारिश के बीच ही रायपुर पुलिस ने राहत बचाव हेतु अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान नाले में कुछ दूरी पर आगे चलने पर एक स्विफ्ट कार नंबर UK 07 DB 1944 नाले के बीचो बीच पानी के तेज बहाव में फसी हुई दिखाई दी, पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से रस्सों के सहारे नाले के तेज बहाव में ही कार तक पहुंचा गया किंतु कार चालक का कहीं भी पता नहीं चल पा रहा था, गाड़ी के नंबर से उक्त व्यक्ति के बारे में जानकारी कर उससे संपर्क किया तो उसके द्वारा बताया गया की मैं कूदकर किनारे आ गया था, उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम धनवीर सिंह पुत्र निहालचंद निवासी नथुआवाला थाना रायपुर देहरादून बताया गया व बताया कि पानी के तेज बहाव के कारण अचानक कार सहित नाले में बह गया था।

दुसरी ओर रेसक्यू ऑपरेशन चलाकर दो व्यक्तियों को पुलिस ने बचाया। सभावाला पुल के पास आसन नदी में पानी आने के कारण दो व्यक्ति टापू में फंसने की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची तथा कुछ ही समय बाद SDRF टीम व स्थानीय व्यक्तियों की मदद से दोनों व्यक्तियों नसीर अहमद पुत्र अब्दुल अजीज उम्र 55 वर्ष निवासी टीचर कलोनी थाना सहसपुर जनपद देहरादून ओर रणधीर पुत्र लाल सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर चाण्चक थाना सहसपुर जनपद देहरादून को सुरक्षित निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.