देहरादून
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थानों तथा पुलिस लाइन देहरादून में समस्त अधिकारियों/कर्मचारीगणों को वैपन हैण्डलिंग कराये जाने हेतु आदेशित किया गया था।
जनपद के समस्त थानों में नियुक्त समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके थानों में तथा विभिन्न महानुभावों के साथ सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त गनरो एवं थानों में नियुक्त हेड मोहर्रिर को पुलिस लाइन देहरादून में उच्चाधिकारियों की उपस्थिती में पुलिस लाइन में विभिन्न चरणों में सभी शस्त्रों की हैण्डलिंग तथा समस्त शस्त्रों की विस्तृत जानकारी देते हुए उनकी साफ-सफाई भी करायी गयी। साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर तथा ग्रामीण को भी यह निर्देशित किया कि वे अपने अपने क्षेत्रों में पडने वाले थानों में समय-समय पर अपने पर्यवेक्षण में वैपन हैण्डलिंग कराना सुनिश्चित करें।