रक्त एवम प्लाज़्मा दान कर कमी को दूर करने का प्रयास करेंगे पुलिसकर्मी…योगेंद्र रावत

देहरादून

कोरोना पीडितों के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा प्लाज्मा डोनेट किये जाने की की गयी शुरू, साथ ही अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा प्लाज्मा डोनोट किये जाने हेतु इस विषम परिस्थिति में लिया गया निर्णय वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 की दूसरी लहर से संक्रमित हो रहे लोगों की मदद के लिए देहरादून पुलिस फ्रन्ट लाईन में कार्य किये जाने के साथ- साथ ऐसे व्यक्ति जो वायरस से संक्रमित है जिनको प्लाज्मा की शख्त आवश्यकता है को अपना प्लाज्मा दान किये जाने हेतु डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की पहल पर पुलिस फ्रन्ट लाईन में कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मदद के लिए प्लाज्मा दान किये जाने किये जाने के सम्बन्ध मे पुलिस लाईन देहरादून से स्वयं विधिवत शुरुआत की गयी।जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के साथ-साथ प्रकाश चन्द्र, नोडल अधिकारी कोविड-19, देहरादून, शेखर चन्द्र सुयाल, सहायक नोडल अधिकारी कोविड-19 देहरादून,अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर, उमेश पाल सिंह रावत, क्षेत्राधिकारी यातायात, जूही मनराल, क्षेत्राधिकारी डालनवाला, पल्लवी त्यागी, क्षेत्राधिकारी नेहरु कॉलोनी समेत 34 अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कर्माचारियों को अपने रक्त सैम्पल परीक्षण हेतु दिये गये जिन्हे परीक्षण हेतु लैब भेजा गया है परीक्षण रिपोर्ट आने के उपरान्त उक्त अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा प्लाज्मा दिया जायेगा ।

एसएसपी योगेंद्र ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा देहरादून पुलिस के अन्य अधिकारी / कर्मचारी जो स्वेच्छा से अपना प्लाज्मा डोनेट करना चाहते हैं पुलिस लाईन देहरादून में अपना सैम्पल देकर किसी संक्रमित व्यक्ति को जीवन दान देने में अपना योगदान दे सकते हैं।

दूसरी तरफ संजय रावत आई0एम0ए0 ब्लड बैंक देहरादून द्वारा कोविड़ कंट्रोल रूम में B+ प्लाज़्मा के लिए फ़ोन किया गया जिस पर उ0नि0 नरेश सिंह राठौड़ , प्रभारी साईबर सेल देहरादून को अवगत कराया कि जोलीग्रांट अस्पताल में मरीज मयंक उम्र 30 वर्ष को ब्लड ग्रुप बी पोसिटिव के बल्ड/प्लाज्मा की बहुत जरूरत है जिस पर उ0नि0 द्वारा तत्काल IMA ब्लड बैंक पहुंचकर अपना एंटीबॉडी टेस्ट कराकर 1 यूनिट ब्लड/प्लाज्मा दिया गया जिससे मरीज मयंक को तत्काल राहत मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published.