वसंत विहार थाने की जमीन को लेकर हुए मुकद्दमे में पुलिस की अपील न्यायालय में हुई स्वीकृत, पुलिस मिली अगली डेट 3 फरवरी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

वसंत विहार थाने की जमीन को लेकर हुए मुकद्दमे में पुलिस की अपील न्यायालय में हुई स्वीकृत, पुलिस मिली अगली डेट 3 फरवरी

देहरादून

देहरादून में बसंत विहार थाने की भूमि के संबंध में न्यायालय द्वितीय अपर सिविल जज (सीडी) देहरादून के न्यायालय में प्रचलित संपति वाद टी स्टेट बनाम राज्य सरकार में 29 नवंबर 23 को राज्य सरकार एवं पुलिस के विरुद्ध डिक्री करते हुए न्यायालय द्वारा उक्त भूमि का कब्जा 30 दिन में वादी को प्रदान करने एवं मौके पर निर्मित संपत्ति को ध्वस्थीकरण करने के आदेश पारित किए गए थे।

न्यायालय द्वारा जारी आदेश पर पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड द्वारा उक्त प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के पर्यवेक्षण में अपील कर प्रभावी पैरवी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

आदेश के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल से प्रकरण की समस्त जानकारी लेकर एवं भूमि के संबंध में न्यायालय के निर्णय पर रोक लगाने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर एवं थानाध्यक्ष थाना बसंत विहार को पैरवी हेतु नियुक्त किया गया। जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल के माध्यम से इस प्रकरण में जिला जज देहरादून के न्यायालय में अपील प्रस्तुत की गयी, जिसमें न्यायालय जिला जज देहरादून द्वारा 2 जनवरी 24 को सुनवाई में पूर्व में निर्णीत आदेश पर रोक लगाकर अपील स्वीकृत की गई एवं सुनवाई हेतु अग्रिम तिथि 3 फरवरी 24 नियत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.