ऋषिकेश
भारत भ्रमण पर आई पोलैंड कि एक महिला के साथ एक कथित बाबा ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत का इल्जाम लगा।
इस मामले में महिला ने जालंधर के थाने में मुकदमा दर्ज कराया, घटनास्थल थाना मुनिकीरेती के तपोवन क्षेत्र होने की वजह से शुक्रवार को पंजाब के जालंधर से केस यहां ट्रांसफर किया गया है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पोलैंड की महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 20 जनवरी को भारत आई थी।इस दौरान वह ऋषिकेश मुनिकीरेती के तपोवन क्षेत्र रुकी थी जहां वह अपने एक विदेशी मित्र के साथ याहू बाबा उर्फ शौर्यवर्धन पांडे से मिली थी। पुलिस के मुताबिक इस बाबा के साथ हिमाचल व कई अन्य स्थानों पर सत्संग में गई थी। महिला का आरोप है कि इस दौरान याहू बाबा ने उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की।विदेशी महिला ने बीते गुरुवार को जालंधर के थाने में याहू बाबा के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज करा दिया। इस गम्भीर मामले में तपोवन मुनिकीरेती क्षेत्र घटनास्थल होने के कारण जालंधर पंजाब पुलिस ने जनपद टिहरी गढ़वाल की मुनिकीरेती पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद यह मामला यहां स्थानान्तरित कर दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई अवश्य की जाएगी।