देहरादून/पिथोरागढ़
उत्तराखंड के राजधानी वाले जोलीग्रांट हवाई अड्डे को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के बाद सरकार का सीमांत जनपदों में भी हवाई सेवा का विस्तार जारी है।
एक लंबे इंतजार के बाद सूबे के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से हवाई सेवा फिर से प्रारंभ किए जाने के प्रयास गुरुवार को दिखाई दिए हैं जिसको लेकर पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट पर एआई एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड (AIAHL) अलाइंस एयर का 42 सीटर विमान सफलतापूर्वक ट्रायल लैंडिंग हुआ तथा बाहर से आई टेक्निकल टीम ने हवाई अड्डे पर अन्य तकनीकी जांच परख की है।
संभावना है कि पिथोरागढ़ से अब जल्द ही देहरादून,पंतनगर ,एवं दिल्ली के लिए नियमित हवाई सेवा शुरू हो सकेगी। बताते चलें कि काफी लंबे समय से पिथौरागढ़ से दिल्ली और देहरादून के लिए विमान सेवा शुरू करने की कवायद चल रही थी। जिसके लिए अलाइंस एयरलाइंस को दिल्ली से पिथौरागढ़ हवाई सेवा का लाइसेंस मिल चुका है।
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने बताया कि दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने के बाद इस जनपद में जहां पर्यटन व्यवसाय बढ़ेगा वहीं यहां के स्थानीय लोगों को दिल्ली जैसे महानगरों तक आने जाने के लिए सुविधा भी मिल सकेगी।