राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी जल्द होंगे उत्तराखंड में,अफसरों की तैयारियो को लेकर बैठकें हो गइ शुरु – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी जल्द होंगे उत्तराखंड में,अफसरों की तैयारियो को लेकर बैठकें हो गइ शुरु

देहरादून

उत्तराखंड में नवम्बर माह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आने की आहट शुरू हो चली है। शासन प्रशासन तैयारियां शुरू कर चुका है। हालांकि प्रधानमंत्री हाल ही में पिथोरागढ़ में आदि कैलाश आये थे। अब दिसम्बर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी प्रधानमंत्री शामिल होने जा रहे हैं । इधर, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की सुरक्षा से लेकर व्यवस्था तक चाक चौबंद करने को अधिकारियों ने अपनी बैठकें शुरू कर दी हैं।

यानी उत्तराखंड नवम्बर माह में वीवीआइपी के नाम रहेगा। सूत्रों का कहना है कि राज्य स्थापना दिवस 9 नवम्बर को राष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 8 नवम्बर को केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि शामिल होकर जहां से राष्ट्रपति देहरादून पहुंचेंगी। और फिर यहां से राष्ट्रपति 9 नवम्बर की परेड में शामिल होंगी। इसके लिए प्रस्तावित कार्यक्रम के बाद अफसरों ने बैठकें शुरू कर दी हैं। आपको बता दें कि चारधाम यात्रा के कपाट भी नवम्बर में बंद हो रहे हैं। ऐसे में हर साल की भांति इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदार के द्वार आ सकते हैं। बाबा केदारनाथ के कपाट 15 नवम्बर यानी भैयादूज के दिन बंद होंगे। ऐसे में 14 नवम्बर दिवाली के दिन प्रधानमंत्री मोदी दीप महोत्सव में केदारनाथ धाम भी आ सकते हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री के सचिव ने कुछ दिन पहले ही केदारनाथ धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया था। बहरहाल प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के उत्तराखंड आगमन की सूचना पर अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इधर, दिसम्बर पहले सप्ताह में उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भी बड़ा आयोजन होना है। इसके मुख्य अतिथि भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.