प्रधानमंत्री मोदी अक्टूबर में आ सकते हैं उत्तराखंड,भ्रमण के दौरान प्रसिद्ध नारायण आश्रम और आदि कैलाश के दर्शन करेंगे

देहरादून
पीएम नरेंद्र मोदी अक्तूबर में उत्तराखंड आने के कयास लगाने लगे हैं। अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में उनके पिथौरागढ़ आने की चर्चा है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री 11 अक्तूबर को नारायण आश्रम में विश्राम करेंगे। 12 अक्तूबर को वह चीन सीमा पर स्थित व्यास घाटी के ज्योलिकांग पहुंच आदि कैलाश के दर्शन करेंगे। इस दौरान वह स्थानीय ग्रामीणों से वार्ता भी करेंगे। उसी दिन वह पिथौरागढ़ पहुंचेंगे।
यहां स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के अक्तूबर में संभावित भ्रमण की संभावना को इस बात से भी बल मिल रहा है कि तीन दिन पूर्व कुमाऊं आयुक्त और डीआईजी सहित अन्य उच्चाधिकारियों ने भी गुंजी का भ्रमण किया था। प्रशासन और भाजपा संगठन प्रधानमंत्री मोदी के संभावित दौरे को लेकर अलर्ट हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी पुष्टि की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर अक्टूबर माह में आ सकते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पिथौरागढ़ आएंगे यहां वह प्रसिद्ध नारायण आश्रम और आदि कैलाश के दर्शन करेंगे बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उत्तराखंड आ सकते हैं जहां वह 11 अक्टूबर को नारायण आश्रम में विश्राम करेंगे और 12 अक्टूबर को चीन सीमा पर स्थित व्यास घाटी पहुंचकर आदि कैलाश के दर्शन करेंगे इस दौरान प्रधानमंत्री सीमावर्ती गांव के लोगों से भी बातचीत करेंगे साथ ही एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं महेंद्र भट्ट ने बताया कि अभी उनका फाइनल कार्यक्रम नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.