देहरादून
पं. दीनदयाल उपाध्याय विज्ञान ग्राम संकुल परियोजना के अन्र्तगत सहकारी प्रबन्ध संस्थान देहरादून के परिसर में सहकारी समिति के प्रबंधन पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। परियोजना के अन्र्तगत संकुलो बजीरा, भिगुन, कौसानी एवं गैडीखाता में स्थापित ग्रामोदय सहकारी समिति के सदस्यो को समिति प्रबन्धन की जानकारी देने के लिए यूकाॅस्ट द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अजय रस्तोगी द्वारा प्रतिभागियो को सहकारिता के बारे में जानकारी दी गयी उन्होने बताया कि प्रतिभागियो को सहकारिता के सिद्वान्तो को समझने की आवश्यकता है। डाॅ. पीयूष जोशी, वरि. वैज्ञानिक अधिकारी यूकाॅस्ट द्वारा परियोजना के अन्र्तगत सभी संकुलो में ग्रामोदय सहकारी समिति के निर्माण के बारे में जानकारी दी गयी एवं उन्होने कहा कि समितियो के माध्यम से संकुलो के लोगो को अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ.राजेन्द्र डोभाल, महानिदेशक यूकाॅस्ट द्वारा प्रतिभागियो को सम्बोधित करते करते हुए कहा कि सहकारिता का मुख्य उददेश्य आपसी भागेदारी की भावना से कार्य कर अपने संकुल का विकास कर सकते है। उनके द्वारा समितियो के सदस्यो को भरोसा दिया गया कि यूकाॅस्ट भविष्य में भी संकुलो को हर प्रकार की तकनीकी एवं वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी एवं परियोजना के अन्र्तगत स्थापित इकाइयो की यूकाॅस्ट द्वारा समय समय पर विषय विशेषज्ञो से निरिक्षण करवाया जायेगा।
डाॅ. प्रशान्त सिंह, समन्यवक यूकाॅस्ट द्वारा इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन किया गया, उन्होने बताया कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय विज्ञान ग्राम संकुल परियाजना के अन्र्तगत स्थापित चार संकुलो बजीरा, भिगुन, कौसानी, गैंडीखाता एवं हेवल घाटी के कुल 20 प्रतिभागियो द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जा रहा है। साथ ही उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से समितियो को प्रबन्धन की सही जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर डाॅ0 अजय शर्मा, देवेन्द्र सिंह, संतोष रावत उपस्थित थे।