पी डब्ल्यू डी ठेकेदार एसोसिएशन ने राज्य में ई-प्रोक्योरमेन्ट व्यवस्था के तहत निर्माण कार्य हेतु मानक निविदा दस्तावेज एसबीडी स्थगित करने की मांग को लेकर दिया धरना – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पी डब्ल्यू डी ठेकेदार एसोसिएशन ने राज्य में ई-प्रोक्योरमेन्ट व्यवस्था के तहत निर्माण कार्य हेतु मानक निविदा दस्तावेज एसबीडी स्थगित करने की मांग को लेकर दिया धरना

देहरादून

सोमवार को उत्तराखण्ड संयुक्त ठेकेदार संगठन का एक दिवसीय धरना लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के ठेकेदारों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रमुख अभियन्ता के कार्यालय में दिया गया, जिसमें समस्त उत्तराखण्ड विविजन के ठेकेदारों द्वारा नई एस०बी०डी० का विरोध किया गया एवम् आगे के आन्दोलन की चेतावनी दी गयी। अगर हमारी मांगे जल्द न मांगी गयी तो, ठेकेदारों द्वारा स्लिप सफाई हेतु जो मशीने दी गयी हैं यह भी बन्द कराने का कार्य किया जायेगा।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों नेकहा कि पूर्व में हमारी ओर से शासन, प्रशासन एवं विभाग को कॉनट्रेक्टर एसोसिएशन उत्तराखण्ड के पत्र दिनांक 05.08.2025 द्वारा पत्र दिया गया था. जिसका कोई भी सही जबाब नहीं दिया गया एवं दिनांक 28.08.2025 में शासन द्वारा भी ठेकेदार संघ को बुलाया गया तथा गातों में सुझाव लिये गये। किन्तु उसके उपरान्त किसी भी प्रकार की सूचना से ठेकेदार संघ को अवगत नहीं कराया गया और ना ही विभागों/शासन द्वारा उचित कार्यवाही की गयी।

हमारी प्रमुख मांगे निम्न प्रकार है…

1- एस०बी०डी० पूर्व की तरह लागू की जाय।

2-टी०एस० बैंक करने का अधिकार पूर्व की भांति सक्षम अधिकारी के पास हो।

3-सभी विभागों में सिंगल बिड के टेन्डरों को प्रथामिकता दी जाए।

प्रमुख अभियंता राजेश शर्मा ने आश्वास्त किया की जल्द ही आप की इन मांग को मान लिया जाएगा। धरने में उपस्थित ऋषिकेश से यूनियन के पूर्व अध्यक्ष संजय पोखरियाल और प्रांतीय खण्ड के पूर्व अध्यक्ष मनोज पंवार, अचीन गुप्ता,हरिद्वार यूनियन के अध्यक्ष राजकुमार,चकराता और के

कालसी पी डबल्यू डी के शमशेर भाई और चमोली गढ़वाल से हर्षवर्धन शर्मा के साथ ही अन्य स्थानों से आये ठेकेदार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.