QR..कांवड़ यात्रियों के लिये हरिद्वार पुलिस की नई पहल, क्यूआर कोड स्कैन करते ही मिलेगी ढेर सारी सुविधायुक्त जानकारियां

हरिद्वार
जिले की पुलिस ने आगामी 4 जुलाई से गंगानगरी में होने जा रहे कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए कांवड़ियों के लिए एक अनोखी तैयारी कर नई पहल की शुरुआत की है।

जिले के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कांवड़ मेले में कांवड़ियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर पुलिस खुद को भी अपडेट कर रही है। इस बार कांवड यात्रा में भोले के भक्तों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। उनकी सुविधा के लिए इस बार विशेष रूप से क्यू आर कोड जारी किया गया है।

क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करते ही कावड़ियों को अपने आस पास ही पार्किंग की स्थिति की पूरी जानकारी मिल जायेगी। जिसकेे लिये पुलिस प्रशासन ने विभिन्न प्रदेशों में दस लाख पैम्फलेट वितरण के लिये भेज दिए हैं साथ ही उसकी हार्ड कॉपी बॉर्डर पर लगाई जा रही है।
क्यूआर कोड स्कैन करते ही कांवड़ यात्रियों को रियल टाइम पार्किंग की स्थिति, भीड़ का दबाव बढ़ने पर रूट प्लान चेंज करना हो तो डायवर्जन की सुविधा, किसी व्यक्ति के खोये-पाये की जानकारी इससे मिल पाएगी। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से पुलिस की ओर से जारी गाइडलाइंस, फोटो वीडियो गैलरी से भोले के भक्तों की आकर्षक तस्वीरें और वीडियो के साथ साथ एक फोन नंबरों की लिस्ट भी मिलेगी जिससे जनपद के अधिकारियों के मोबाइल नंबरो पर शिकायत और सुझाव भेजने में कांवड़ियों को सुविधा रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.