देहरादून
किरायेदारों को सत्यापन ना कराने पर 119 मकान मालिकों पर 11 लाख 90000 का जुर्माना आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाए जाने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा दिए गए आदेश निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी स्वप्निल मुयाल के निकट पर्यवेक्षण में थाना रायपुर पुलिस द्वारा मयूर विहार क्षेत्र में राजीव नगर /ऋषि नगर/ ब्राह्मण वाला खाला/ मंदाकिनी बिहार /रायपुर रोड/ चुना भट्टा आदि जगहों पर सघन सत्यापन अभियान चलाया गया जिसमें कुल 10 पुलिस टीम बनाई गई पुलिस टीम द्वारा करीब 635 घरों को चेक किया गया जिसमें 119 मकान मालिकों द्वारा अपने किरदारों को सत्यापन नहीं कराया गया था जिनका पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधिनियम के तहत 10-10 हजार कुल 11,90,000/- का जुर्माना किया गया !
आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक बनाए रखने के लिए रायपुर पुलिस टीम द्वारा सघन अभियान लगातार जारी रहेगा।
पुलिस टीम में
Co.ut/ थाना प्रभारी स्वप्निल मुयाल मय टीम
1-उपनिरीक्षक अमरजीत सिंह सहायक थाना प्रभारी मय टीम
2-वरिष्ठ उप निरीक्षक आशीष रावत मय टीम
3-उप निरीक्षक वेद प्रकाश मय टीम
4-उप निरीक्षक सुमेर सिंह मय टीम
5-उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह राणा मय टीम
6-उपनिरीक्षक मानवेंद्र सिंह मय टीम
7- उप निरीक्षक किशन देवरानी मय टीम
8-उप निरीक्षक धनीराम पुरोहित मय टीम
9-उप निरीक्षक रविंद्र सिंह नेगी मय टीम
10-उप निरीक्षक नरेंद्र चौधरी मय टीम !