राजाजी टाइगर रिजर्व और जिला प्रशासन ने संयुक्त अभियान में कई अवैध मजार ध्वस्त की,6 महीने में की वन विभाग की 3263 एकड़ भूमि अतिक्रमणमुक्त..डॉ.पराग मधुकर धकाते – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राजाजी टाइगर रिजर्व और जिला प्रशासन ने संयुक्त अभियान में कई अवैध मजार ध्वस्त की,6 महीने में की वन विभाग की 3263 एकड़ भूमि अतिक्रमणमुक्त..डॉ.पराग मधुकर धकाते

देहरादून/हरिद्वार

उत्तराखंड में फॉरेस्ट लैंड को कब्जाने वाले लैंड जिहाद गैंग पर सरकार की बड़ी कार्रवाई से लैंड जिहाद गैंग सदमे में होगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश पर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने सिर्फ छह माह के भीतर 3263 एकड़ भूमि पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर लैंड जिहादियों से मुक्त कराई है। अभी अभियान जारी है। ऐसे में धर्म की आड़ में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों पर सरकार की कार्रवाई का चाबुक जारी रहेगा।

धर्म नगरी हरिद्वार में जिला प्रशासन और राजा टाइगर रिजर्व प्रशासन ने मिलकर आज पार्क के भीतर बनी कई अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सरकार के निर्देश पर ये कारवाई की हुई। अवैध मजार को लेकर वन विभाग ने पहले खुद ही हटा लेने के लिए नोटिस चस्पा किया था। लेकिन लैंड जिहाद गैंग ने इसकी अनदेखी की।

मंगलवार को बेरीवाला फॉरेस्ट रेंज में ढालूवाला माजमाता गांव के पास बनी इस अवैध मजार को हटाने को लेकर जिला प्रशासन ने कुछ हफ्ते पहले बैठक की थी। इस बैठक में राजा जी टाइगर रिजर्व के अधिकारी भी सम्मिलित हुए थे। जिसके बाद इस अवैध मजार के खादिम को नोटिस देकर उन्हें जमीन के दस्तावेज दिखाने को कहा गया था। नोटिस का जवाब नही दिए जाने के बाद पुनः खुद ही इस अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस दिया गया। जिसकी समयावधि बीत जाने के उपरांत आज सुबह पार्क प्रशासन की टीम ने इस अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया।

जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया कि अवैध धार्मिक चिन्ह को हटाने के लिया पर्याप्त समय दिया गया। आज इस कार्य को वन विभाग ने पूरा कर दिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के नोडल अधिकारी स्पेशल सेक्रेटरी डॉ पराग मधुकर धकाते ने बताया कि उत्तराखंड में विगत 6 माह में 3263 एकड़ वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.