डोईवाला से राजधानी की एंटी ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग यूनिट ने तीन लावारिस बच्चे किये रेस्क्यू – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

डोईवाला से राजधानी की एंटी ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग यूनिट ने तीन लावारिस बच्चे किये रेस्क्यू

देहरादून

कोविड-19 में अनाथ बच्चों के कल्याणार्थ हेतु ट्रैकिंग पोर्टल बाल स्वराज के अन्तर्गत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को सूचना प्राप्त हुई थी की केशवबस्ती डोईवाला में तीन बच्चे जिनके माता पिता की मृत्यु हो गई ,लावारिस हालत में है इस पर एंटी ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग यूनिट के SI मोहन सिंह व टीम HCP महेन्द्र सिंह व आरक्षी मनवीर शाह व महिला आरक्षी रचना डोभाल द्वारा डोईवाला केशव वस्ती में पहुँचकर तीन नाबालिग बच्चों के सम्बंध में जानकारी कि तथा जिनकी काउन्सलिंग करने पर पता चला कि बच्चों की माता की मृत्यु 5 वर्ष पूर्व हो गयी थी तथा पिता विगत 5-6 माह से लापता है उक्त बच्चों की माता रितु रावत द्वारा इनके पिता संजय रावत से दूसरी शादी की गई थी। बच्चों में दो लड़कियाँ आँचल व कंचन रितु के पूर्व पति की तथा लड़का रितेश ,नरेंद्र रावत का है। माता की मृत्यु होने के बाद सोतेले पिता द्वारा बच्चों की परवरिश व शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया गया और फिर 6 माह पूर्व वह तीनो बच्चों को लावारिस हालत में छोड़कर कही चला गया तब से उसका कही पता नहीं है ।बच्चों को ना तो अपने किसी रिश्तेदार के बारे में ज़्यादा मालूम है और ना ही उनका कोई घर है ।

तीनो बालको ने अपना नाम

1-कंचन पु्त्री स्व. नरेन्द्र रावत, केशव पुरी वस्ती डोईवाला थाना डोईवाला उम्र-12 वर्ष ,

2- आँचल रावत पुत्री नरेंद्र रावत उम्र 11 वर्ष व 3-रितेश रावत पुत्र नरेंद्र रावत उम्र 5 वर्ष बताया।

बच्चों की सुरक्षा व भविष्य को देखते हुए उनको A.H.T.U. की टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया बाद मेडिकल उचिक पुनर्वास हेतु बाल कल्याण समीति के समक्ष पेश किया गया ।बालक एवं वालिकाओं की देखरेख हेतु उन्हे CWC के आदेश पर शिशु निकेतन व वालिका निकेतन केदारपुरम मे भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.