जम्मू कश्मीर के राजोरी सेक्टर मे आतंकी हमले में पौड़ी के रामसिंह भंडारी शहीद,मरने से पहले जवाबी फायरिंग में एक आतंकी मारा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

जम्मू कश्मीर के राजोरी सेक्टर मे आतंकी हमले में पौड़ी के रामसिंह भंडारी शहीद,मरने से पहले जवाबी फायरिंग में एक आतंकी मारा

देहरादून/जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर के राजोरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान उत्तराखंड के लाल ने शहादत दे दी। जबकि एक अन्य जवान घायल हुआ है। सुरक्षाबलों को एक दहशतगर्द को मार गिराने में सफलता मिली है।
जानकारी के अनुसार, आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर बुधवार को पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ का संयुक्त दल आतंकवादियों की तलाश में एक तंग रास्ते से गुजर रहा था, उसी समय ऊंचाई पर घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें उत्तराखंड के सूबेदार राम सिंह (46) और एक अन्य जवान गोली लगने से घायल हो गए।
दोनों घायलों को तत्काल सेना के हेल्थ सब सेंटर पहुंचाया गया, जहां सूबेदार राम सिंह ने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे घायल जवान को उधमपुर स्थित कमांड अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद सेना व पुलिस के और जवानों को मौके पर भेजा गया। शहीद सूबेदार राम सिंह उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के सालाना (बाजवार) गांव के रहने वाले थे। सैन्य प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि घायल होने के बाद भी सूबेदार राम ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकी मारा गया है।

जानकारी के अनुसार 16 गढ़वाल राइफल्स के सूबेदार राम सिंह भंडारी फरवरी 2022 में सेवानिवृत्त होने वाले थे। शहीद का परिवार फिलहाल मेरठ में रहता है। शहीद की अंत्येष्टि कहां होगी इसको लेकर अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। बताया गया कि शहीद की माता सुलोचना देवी का तीन साल पहले निधन हो गया था। पत्नी का नाम अनीता भंडारी, चार बेटियां व एक बेटा है। दो बेटियों की शादी हो चुकी हैं।
शहीद सूबेदार भंडारी के पिता दीवान सिंह बिष्ट आठ दिन पहले ही गांव आए थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूबेदार राम सिंह भंडारी के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने भगवान से शहीद सूबेदार राम सिंह भंडारी के परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की और राज्य सरकार की तरफ से उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.