देहरादून/,विकासनगर
पुलिस को झूठी सूचना देने पर थाना विकासनगर पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
शुक्रवार 5. मार्च को पुलिस कंट्रोल रूम 112 से थाना विकासनगर को सूचना मिली की पुलिस कंट्रोल रूम में एक व्यक्ति आनंद कुमार पुत्र मदन लाल निवासी बाड़वाला थाना विकासनगर देहरादून ने सूचना दी है कि वह बड़वाला मे अपने मालिक संजय कुमार के खच्चरों की देखभाल करता है । उसके मालिक संजय किसी काम से बाहर गए हुए है। कुछ लोग रात में उनके 6 खच्चरों को पिकप वाहन में चोरी कर ले गए है। सूचना पर डाकपत्थर पुलिस घटना स्थल पर पहुचे। पूछताछ के बाद चिता मोबाइल तथा बॉर्डर कुल्हाल व दररारेट पर चैकिंग शुरू की गई। कुल्हाल पुलिस की सहायता से पिकअप को 6 खच्चरों के साथ पकड़ लिया। पकड़े व्यक्तियों व खच्चरों मालिको से पूछताछ करने पर पाया गया कि दोनों के बीच रुपयों का लेनदेन था। ये व्यक्ति खच्चर मालिक की सहमति पर खच्चर ले जा रहा था। पुलिस को झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है।