उत्तरकाशी के तिलोथ पावर प्लांट में UJVNL लिमिटेड की मनेरी भाली (प्रथम) जलविद्युत परियोजना में हुआ रिकॉर्ड 61.356 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तरकाशी के तिलोथ पावर प्लांट में UJVNL लिमिटेड की मनेरी भाली (प्रथम) जलविद्युत परियोजना में हुआ रिकॉर्ड 61.356 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन

देहरादून/उत्तरकाशी
सीमांत जिले उत्तरकाशी में कार्यरत यूजेवीएन लिमिटेड की मनेरी भाली (प्रथम) जलविद्युत परियोजना के 90 मेगावाट के तिलोथ पावर स्टेशन ने जुलाई 2024 में रिकॉर्ड 61.356 मिलियन यूनिट का बिजली उत्पादन किया है। जबकि प्लांट से जुलाई 2011 में 60.42 मिलियन यूनिट का उत्पादन हुआ था।
उत्तरकाशी में भागीरथी नदी पर तिलोथ प्लांट 1984 में चालू किया गया था।
बताते चलें कि यूजेवीएनएल की विभिन्न परियोजनाओं ने अकेले जुलाई 2024 माह में ही 616.944 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया, जो जुलाई के महीने में निगम की परियोजनाओं द्वारा 2015- 16 के बाद सबसे अधिक बिजली का उत्पादन है।
यूजेवीएनएल के अधिकारियों ने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि यह उपलब्धि तब हासिल की गई, जब इस साल जुलाई में टोंस नदी में जल प्रवाह 80 प्रतिशत और यमुना नदी में जल प्रवाह 62 प्रतिशत कम हो गया था।
यूजेवीएनएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) संदीप सिंघल ने कहा कि यह उपलब्धि कुशल प्रबंधन, बेहतर रखरखाव, ब्रेकडाउन के समय में कमी और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.