रेडक्रोस सोसाइटी ने गुनियाल गांव में किया वृक्षारोपण, बांटी होमयोपेथीक कोरोना किट

देहरादून

 

भारतीय रेसक्रोस समिति देहरादून द्वारा आज गुनियाल गांव सामुदायिक केन्द्र में हैमयोपैथिक दवाईयों का कैम्प लगाकर कोरोना से बचाव करने हेतु दवाईयों का वितरण किया ।

 

इस अवसर पर रेसक्रोस के उत्तराखण्ड के महासचिव डाॅ. एम.एस.अंसारी ने कहा कि कोरोना एक घातक बीमारी है इससे बचने का एक ही उपाय है सर्तकता, सामाजिक दूरी एवं मास्क। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस ने उत्तराखण्ड में कोरोना बीमारी के दौरान ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने कहा कि रेडक्रोस समिति ने आपदा के दौरान सबसे पहले आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पहुुचकर लोगों के बीच दवाईयां व अन्य समाग्री बाॅटने का काम करती रहती है।

 

इस अवसर पर रेडक्रोस के जिला सचिव सुभाष सिंह चोहान ने कहा कि रेडकोर्स समिति ने आपदा व कोरोना के दौरान सराहनीय काम किये हैं। आने वाले समय में भी इसी तरह काम करती रहेगी। इस असवर पर वार्ड 1 के पार्षद सुशान्त बोरा ने रेडक्रोस ने कोरोना जैसे महामारी बीमारी में जिस तरह समिति द्वारा काम किया गया वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि रेडक्रोस के सदस्य मोहन खत्री ने भी अपने प्रयासों से कोरोना काल में लगातार 45 दिन तक गरीब लोगों को खाना व जरूरत मंदों को राशन की किटें बांटी और जगह ब्लड कैप्म लगातार सराहनीय काम किया।

 

इस अवसर पर स्वतंत्रता सैनानी श्रीदेव सुमन एवं पूर्व विधायक स्व. रणजीत सिंह वर्मा की याद में सामुदायिक केन्द्र के मैदान में वृृृृक्षारोपण कर उन्हें भावभीनी श्रद्वाजंली अर्पित की गई।

 

इस अवसर पर ग्राम प्रधान सीता देवी, पूर्व प्रधान एवं रेडक्रोस के सदस्य हुकुम सिंह चैहान,जगत राम सिंह, चंदरोटी समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिह रावत, पूर्व प्रधान जानकी चैहान, महेश थापली, देवभूषण जोशी, रविन्द्र खरौला, सुन्दर, सिंह, दीपक कुमार, रेडक्रोस के सदस्य राहुल भण्डारी, प्रणव खत्री आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.