देहरादून
राहत….उत्तराखंड में सोमवार को बीते 24 घंटे में 624 संक्रमित मिलने से शासन प्रशासन ने राहत की सांस ली है। चुनावी माहौल में कोरोना संकमण में मिलती इस राहत से चुनाव कराने में भी मदद मिलेगी। हालांकि आज मरने का आंकड़ा बहु काफी कम हुआ है और 2 मरीजों की मौत भी हुई है।
प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 12239 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को 13 जिलों में 624 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
देहरादून जिले में 193, हरिद्वार में 63, ऊधमसिंह नगर में 92, चमोली में 8, अल्मोड़ा में 78, रुद्रप्रयाग में 37, नैनीताल में 49, पौड़ी में 55, पिथौरागढ़ में 10, टिहरी में 8, उत्तरकाशी में 19, चंपावत में 4 और बागेश्वर जिले में 8 संक्रमित मिले हैं।