देहरादून
घटना के अनुसार बुधवार शाम सरस्वती विहार ई ब्लॉक स्थित समाजसेवी नवनीत काला की दुकान पर पहुंचकर स्थानीय पार्षद विमल उनियाल पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शराब के नशे में समाजसेवी नवनीत काला से अभद्रता एवं गाली गलौच की।
नवनीत काला द्वारा पुलिस को दी गयी रिपोर्ट में बताया कि हम लोग क्षेत्रवासियों के बीच में उनकी छोटी बड़ी परेशानियों में सदैव उनके साथ खड़े रहते हैं। पिछले कोरोना लॉकडाउन में भी नवनीत काला ने क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर जरूरतमंदों को भोजन और राशन से लेकर अन्य रोजमर्रा की चीजों को पहुँचाने का काम कर रहे थे।
इस बार दूसरी लहर में भी हम लोग स्थानीय युवाओं के साथ क्षेत्र जरुरतमन्दों को राशन से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने, दवाई किट पहुँचाने आदि काम भी कर रहे हैं।
काला बताते हैं कि क्षेत्र में बढ़ती लोकप्रियता से परेशान पार्षद विमल ने बुधवार शाम को नवनीत काला को फोन कर ई ब्लॉक सरस्वती विहार आने को कहा। जब मैं अपने घर से वहाँ पहुँचा तो शराब के नशे में धुत्त पार्षद ने अभद्रता व गाली-गलौच कर अपने 3 साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।
मैने पार्षद को समझाने की बहुत कोशिश की परंतु शराब के नशे में चूर पार्षद ने उनकी एक न सुनी।
जिस पर मैने फोन कर पुलिस को बुला लिया। यहां वीडियो में साफ गालियां सुनाई दे रही है वो भी पुलिस की मौजूदगी में।पार्षद विमल पुलिस के सामने भी मुझसे अनर्गल आरोप लगाते हुए गाली गलौच और हाथापाई की।
नेहरू कॉलोनी थाने में पुलिस को मौके की वीडियो भी उपलब्ध करवाई है।