खुलासा..दारू पार्टी में हुए झगड़े में चार लोगो ने ली एक की जान,खुलासे के बाद SSP ने की 5 हजार इनाम की घोषणा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

खुलासा..दारू पार्टी में हुए झगड़े में चार लोगो ने ली एक की जान,खुलासे के बाद SSP ने की 5 हजार इनाम की घोषणा

देहरादून/रामनगर

 

सोमवार की सुबह एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी मामले में पुलिस ने चार हत्यारोपियों को घटना के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने 5 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सेमलखलिया निवासी भास्कर पांडे(26) पुत्र स्व.महेश चंद्र पांडे का शव मोहल्ला खताडी पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी के सरकारी आवास से बरामद हुआ था। मामले में मृतक के भाई उमेश पांडे ने कोतवाली पुलिस को अपने भाई की हत्या करने के संबंध में तहरीर सौंपी थी।

इस मामले में गठित पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि मृतक भास्कर पांडे और आरोपी कौशल चिलवाल पुत्र राजेंद्र सिंह चिलवाल निवासी शांतिकुंज लखनपुर, हर्षित कोहली निवासी भवानीगंज, अवधेश सिंह जीना पुत्र शिव सिंह जीना निवासी हाल बाबू खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा अभी कश्यप पुत्र सुनील कश्यप निवासी हनुमान मंदिर के पास बंबाघेर ने रविवार की रात अवधेश जीना के सरकारी आवास पर पार्टी के दौरान शराब पी थी इसी बीच यह पांच लोग नशे में थे और चारों आरोपियों की मृतक भास्कर पांडे के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हूई थी।

जिसके बाद इन चारों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

एसपी क्राइम ने बताया कि आरोपी कौशल के खिलाफ पूर्व में कोतवाली में 12 अभियोग पंजीकृत है उन्होंने बताया कि हालांकि पूरा मामला खुल चुका है लेकिन फिर भी पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.