खुलासा..हरिद्वार पुलिस ने फर्जी भर्ती सेंटर के नाम से लाखो की ठगी का भंडाफोड़ कर सरगना समेत 4 ठग गिरफ्तार,कई फरार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

खुलासा..हरिद्वार पुलिस ने फर्जी भर्ती सेंटर के नाम से लाखो की ठगी का भंडाफोड़ कर सरगना समेत 4 ठग गिरफ्तार,कई फरार

देहरादून/हरिद्वार
हरिद्वार पुलिस ने एक फर्जी भर्ती सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने नौकरी के नाम पर युवाओं को ठग रहे गैंग के सरगना समेत 4 ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास फर्जी कॉल लेटर, कंप्यूटर समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। जबकि गैंग के लिए काम करने वाले सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपी बेरोजगार युवाओं की भावनाओं से खेलकर लाखों का मुनाफा कमाने और फिर जिला कोर्ट, आयकर विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों के फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर रहे थे। इसके एवज में लाखों रुपये वसूलते थे।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के अनुसार सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे बेरोजगार युवाओं को फांसने के लिए बाकायदा गिरोह अखबारों में विज्ञप्ति निकालता था। गिरोह का एक चैनल (कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एवं महिला कल्याण ट्रस्ट नई दिल्ली) बनाया गया था जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में तथा उसकी शाखा लखनऊ से संचालित होती थी तथाकथित ट्रस्ट की एक शाखा कनखल जगजीतपुर में भी बनाई हुई थी जहां अभियुक्तों को विभिन्न पदों पर तैनात किया गया था।
बेरोजगार युवाओं के आवेदन मिलने पर उन्हें लखनऊ स्थित नामी होटल में इंटरव्यू और पेपर के लिए बुलाया जाता था और फिर जिला कोर्ट आदि विभागों के नाम से जारी फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों रुपए हड़प लिए जाते थे। फर्जी नियुक्ति पत्र ले दर-दर भटकने के बाद युवाओं को ठगी का अह्सास होता था।
जनपद के विभिन्न थानों (रुड़की, लक्सर गंगनहर ज्वालापुर आदि) में मिली धोखाधड़ी की शिकायत मिलने पर संबंधित थाना कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज कर भर्ती गिरोह की कुंडली तैयार करने के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए एसएसपी अजय सिंह द्वारा स्वयं पुलिस टीम गठित की गई थी एवं बारीकी से मॉनिटरिंग भी की जा रही थी। जनपद में जगह-जगह चल रहे इस बड़े खेल पर फोकस करते हुए गठित पुलिस टीम ने लगातार एक्टिव रह कर सटीक सूचना के आधार पर कुल 4 अभियुक्तों को काफी इलैक्ट्रोनिक सामान कम्प्यूटर, सीपीयू, प्रिंटर, नकदी, घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले कई मोबाइल फोन तथा अन्य दस्तावेज आदि के साथ दबोचा। चिन्हित किए गए अन्य फरार अभियुक्तों की भी तलाश की जा रही है।
यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त खुर्शीद आलम चिश्ती पुत्र स्व0 मकसूद हुसैन निवासी 438/4 गली नम्बर 01 बन्दा रोड कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार द्वारा कनखल हरिद्वार में हरिराम आश्रम की बिल्डिंग में हिल्ट्रोन कम्प्यूटर सैन्टर के नाम से कम्प्यूटर सेंटर का संचालन किया जा रहा था जहां पर मुख्य अभियुक्त अब्दुल कादिर पुत्र शहीद हसन निवासी जैतपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार, सौरभ कुमार पुत्र रेशम सिहं निवासी लोधीवाला थाना झबरेडा जिला हरिद्वार व दिनेश डोगरा पुत्र ब्रहमपाल सिंह निवासी-सुल्तानपुर लक्सर जिला हरिद्वार द्वारा कम्प्यूटर कोर्स किया जा रहा था। जहां

Leave a Reply

Your email address will not be published.