खुलासा..फिल्मी अंदाज में फर्जी इनकम टैक्स अफसर बन छापेमारी कर लाखो कमाने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

खुलासा..फिल्मी अंदाज में फर्जी इनकम टैक्स अफसर बन छापेमारी कर लाखो कमाने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

देहरादून/हरिद्वार

हरिद्वार पुलिस ने कथित फर्जी इनकम टैक्स रेड का किया खुलासा। गिरोह के सरगना सहित फर्जी इनकम टेक्स रेड टीम के 2 ऑफिसर दबोचे। फिल्म स्पेशल “26” की तर्ज पर गिरोह ने वारदात को दिया था अंजाम। फिल्म की हैप्पी इंडिंग की ओर हरिद्वार पुलिस ने बढ़ाए कदम, अन्य वांछित की तलाश जारी। 20 लाख की ठगी अंजाम देकर अभियुक्तों ने खरीदा था एक लाख का मोबाइल।

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के अनुसार 8 फरवरी को रुड़की क्षेत्र में घटी घटना तमाम समाचार पत्रों एवं आमजन के बीच चर्चा का विषय बनी थी कि फर्जी इनकम टैक्स रेड टीम ने व्यापारी एवं परिवारजन को कार्यवाही का भय दिखाकर उनसे 20 लाख रुपए की रकम ठग ली।

इसके सन्दर्भ में व्यापारी सुधीर कुमार जैन पुत्र एमके जैन निवासी 159 इंदिरा विहार कॉलोनी सुनहरा रोड द्वारा 11 को कोतवाली गंगनहर में दी गई शिकायत के आधार पर 5/6 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

सुर्खियों में रही घटना के खुलासे की कोशिशों में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल एवं आसपास के तमाम C.C.T.V. कैमरा फुटेज चैक करने के साथ साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। विवेचनात्मक कार्यवाही एवं तथ्य संकलन के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बुधवार 22 फरवरी को मुकदमे से संबंधित दो अभियुक्तों सलमान उर्फ समर पुत्र गुलफाम निवासी ग्राम खुड्डा नगला थाना छपार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और धीरज पुत्र दिनेश कुमार निवासी 415 इंद्रप्रस्थ योजना लोनी रोड गाजियाबाद थाना लोनी उ0प्र0 को नहर पटरी क्षेत्र से दबोचने में कामयाबी हासिल की। दबोचे गए अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लक्जरी कार टाटा ग्लान्जा, ढ़ाई लाख नगदी, ठगी के पैसों से खरीदा गया 1 लाख का कीमती एप्पल मोबाइल, इनकम टेक्स डिपार्टमेंट के फर्जी दस्तावेज एवं मोहर बरामद हुई। गिरोह से जुड़े अन्य अभियुक्तों की तलाश के साथ-साथ ठगी गई रकम वापस लाने के लिए टीम प्रयास कर रही है।

पुलिस के बरामदगी में

(1) 250000 (दो लाख पचास हजार रुपये

(2) एक एप्पल फोन रंग काला

(3) एक वाहन GLANZA रंग सिल्वर रजिस्ट्रेशन संख्या HR- 87J-6966

(4) एक स्टांप रबड़ मोहर

(5) एक फाइल संबंधित इनकम टैक्स जाली दस्तावेज मिले।

जबकि पुलिस टीम में

(1) SHO गंगनहर ऐश्वर्य पाल

(2) SSI रनजीत सिह खनेडा

(3) SI नवीन कुमार

(4) SI विक्रम बिष्ट

(5) HC इसरार अली

(6) C. सुरेंद्र चौहान

(7) C. विनोद सिंह बर्तवाल

ओर टीम C.I.U. रुड़की में

(1) SI मनोहर भंडारी (प्रभारी)

(2) ASI एहसान अली

(3) HC सुरेश रमोला

(4) HC कपिल देव

(5) C. महिपाल तोमर

(6) C. रविंद्र खत्री शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.