राइडर्स ग्रुप रिबेल ने महापौर सुनील उनियाल गामा को सौंपी 50 पी पी ई किट्स – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राइडर्स ग्रुप रिबेल ने महापौर सुनील उनियाल गामा को सौंपी 50 पी पी ई किट्स

देहरादून
बुलेट राइडर्स ग्रुप रिबेल ने देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा को कोरोना वारियर्स के लिए नगर निगम कार्यालय में लगभग 50 पीपीई किट सौंपी।
महापौर सुनील उनियाल गामा ने रिबेल ग्रुप की प्रशंसा करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में जिस प्रकार ग्रुप सदस्यों ने आगे आकर समाज में रक्तदान भोजन वितरण मास्क सैनिटाइजर एवं पीपी किट जरूरतमंदों को वितरण की है उससे निश्चित तौर पर ही अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिल रही है। आज का युवा राष्ट्र के लिए योगदान देने में पीछे नहीं है रिबेल ग्रुप ने इसका उदाहरण प्रस्तुत किया है महापौर ने ग्रुप सदस्यों ने आगे बढ़कर निगम।कर्मियों।के लिए जो पीपीई किट प्रदान की है उससे कर्मचारियों के साथ ही सभीका उत्साह बढ़ेगा।महापौर ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए रेबल ग्रुप का धन्यवाद भी किया।
ग्रुप के सदस्य शुभम सानेवाल ने बताया कि रेबल के द्वारा लॉक डाउन के प्रथम सप्ताह से ही सुखा राशन, रक्तदान, सैनिटाइजर, व पहले से कार्यरत संस्थाओं की राशन देकर मदद निरंतर की जा रही है। इस अवसर पर ग्रुप सदस्य ऋतुराज चतुर्वेदी, हर्षित चौहान, अमित शेनवॉल, शुभम कुमार, निशांत शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.