देहरादून/ऋषिकेश सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर लिमिटेड की ओर से नई दिल्ली में आयोजित हेल्थ केयर लीडरशिप समिट 2019 का आयोजन किया गया। समिट में बतौर मुख्यअतिथि सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत व बतौर मुख्यवक्ता एम्स निदेशक पद्मश्री रवि कांत ने प्रतिभाग किया। सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर लि. के तत्वावधान में आयोजित हेल्थ केयर लीडरशिप समिट में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बतौर मुख्यवक्ता शिरकत करते हुए अपने व्याख्यान में स्वास्थ्य सेवाओं और उससे जुड़े नेतृत्व के तौर तरीकों पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने हेल्थ केयर सर्विसेस से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। मुख्य वक्ता एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने बताया कि हम स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़कर स्वास्थ्य सेवाओं की वृहद प्रणाली को एक सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व के द्वारा विकसित एवं स्वस्थ देश का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एम्स ऋषिकेश राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों केे देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अहम भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने बताया कि संस्थान ने प्रारंभ से ही उत्तराखंड के दूर दराज क्षेत्रों में होने वाली आपदाओं व अन्य घटनाओं का बारिकी से अध्ययन कर ऐसी परिस्थितियों में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विभिन्न प्रयास किए हैं। जिसमें संस्थान की ओर से अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में निकट भविष्य में स्थानीय प्रशासन व सरकार के सहयोग से एयर एंबुलेंस सेवाओं का प्रबंधन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आपदा व दुर्घटनाओं के समय घायलों के लिए पहले दो घंटे बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। इन दो घंटों में मरीज को त्वरित उपचार मिल जाए तो उसके जीवन को बचाने की संभावना काफी बढ़ जाती है। लिहाजा ऐसे समय में एयर एंबुलेंस सर्विस संजीवनी का कार्य करती है, जो कि महत्वपूर्ण है, इसके लिए एम्स ऋषिकेश में दो हेलीपैड तैयार कर लिए गए हैं, इस सुविधा को उपलब्ध कराने के लिए अब राज्य सरकार के स्तर पर पहल की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि बिगत वर्ष संस्थान द्वारा सिक्स सिग्मा के साथ मिलकर केदारनाथ व बदरीनाथ जैसे वृहद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में विशेष स्वास्थ्य सेवाओं का आयोजन कर सैकड़ों तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर के निदेशक व सीईओ प्रदीप भारद्वाज को इस आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय राज्यमंत्री वित्त एवं मानव संसाधन अनुराग ठाकुर, दिल्ली एम्स के निदेशक डा. रंदीप गुलेरिया आदि मौजूद थे।