अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार 21 मार्च से एक दिवसीय धरना देंगे रोडवेज कर्मचारी…दिनेश पंत

सोमवार को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार पर रहेंगे रोडवेज कर्मचारी।

इस आशय की जानकारी रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी गई है। कर्मचारी वेतन भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर 21 मार्च से प्रदेश के सभी डिपो में एक दिवसीय धरना देंगे।

यदि इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गई तो, 28 मार्च से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर देंगे।

उन्होंने बताया कि मार्च का महीना बीत रहा है परन्तु कर्मचारियों को अभी तक फरवरी महीने का वेतन तक नहीं मिल पाया।

एसीपी के नाम पर कर्मचारियों के वेतन से रिकवरी की जा रही है,जो न्यायोचित नहीं हैं। एसीपी प्रकरणों में कर्मचारियों ने प्रत्यावेदन दिए थे, लेकिन उन पर कोई सुनवाई नहीं हो पाई।सातवें वेतनमान के अनुरूप महंगाई और अन्य भत्ते नहीं मिल पा रहे हैं,रोडवेज कर्मियों ने कहा कि परिषद 17 सूत्रीय मांगों को लेकर कई बार प्रबंधन को ज्ञापन दे चुका हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है,जिस कारण मजबूरन अब चरणबद्ध आंदोलन के लिए कर्मचारियों को बाध्य होना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.