कांग्रेस के नेतृत्व में विक्रम यूनियन की समस्याओं वार्ता पर आरटीओ ने RTA की बैठक में रखने का दिया आश्वासन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कांग्रेस के नेतृत्व में विक्रम यूनियन की समस्याओं वार्ता पर आरटीओ ने RTA की बैठक में रखने का दिया आश्वासन

देहरादून

शुक्रवार को देहरादून में उतराखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के निर्देशानुसार कांग्रेस नेताओं ने आरटीओ से मिलकर उनकी समस्याओं को लेकर वार्ता की।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेत्री गोदावरी थापली और अभिनव थापर के नेतृत्व में विक्रम यूनियन के सैकड़ों विक्रम मालिकों की समस्याओं के लेकर RTO देहरादून के कार्यालय में RTO सुनील शर्मा , शैलेश तिवारी व अन्य अधिकारियों के साथ विस्तृत वार्ता की गई।

बैठक के दौरान विक्रम मालिकों ने अपनी समस्याओं जैसे अधिक चालान, गाड़ी सीज व परमिट नियमितिकरण के संबंध में कई विषयों पर RTO व अन्य अधिकारियों से वार्ता हुई । कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने कहा की माननीय हाईकोर्ट नैनीताल ने विक्रम एसोसिएशन के पक्ष में कुछ निर्णय किए हुए है और RTA की बैठक इन सब विषयों को सम्मलित करते हुए और सहानुभूतिपूर्वक इसपर विचार करते हुए विक्रम मालिकों की समस्याओं के समाधान का कोई रास्ता निकाला जाएगा।

कांग्रेस नेत्री गोदावरी थापली ने कहा की ये समस्त विक्रम चालक 40 वर्षो से अपना कार्य इन्ही रूटों पर कर रहे है और इनकी रोजी-रोटी के लिये सरकार को समस्या का कोई न कोई समाधान करना चाहिए। इन सबपर RTO ने आश्वासन दिया की 20.06.2023 को प्रस्तावित RTA बैठक है में इन सब बिंदुओं पर चर्चा कर समाधान निकलने का प्रयास किया जायेगा ।

देहरादून RTO कार्यालय ने हुए इस बैठक में कांग्रेस नेता गोदावरी थापली, अभिनव थापर, RTO सुनील शर्मा , RTO शैलेश टीवी तिवारी, विक्रम यूनियन के अध्यक्ष सतीश शर्मा , पूर्व प्रधान चौधरी जी व अन्य ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.