केदारनाथ त्रासदी को भुलाया नहीं जा सकता,हमको शपथ लेनी चाहिए कि प्रकृति से छेड़छाड़ किए बगैर विकास हो…हीरा सिंह बिष्ट

देहरादून

प्रदेश कांग्रेस द्वारा केदारनाथ आपदा विभीषिका में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति को कैंडल मार्च निकालकर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई ।

इस अवसर पूर्व काबिना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि 2013 केदारनाथ आपदा को आज 10 साल हो गए।

उस आपदा में ऐसा सैलाब आया जिसने चारो तरफ तबाही, बर्बादी और मौतों का अंबार नजर आ रहा था। बहुत ही हृदयविदारक घटना थी जिसके जख्म आज तक भर नहीं पाए, जिसने आम जन मानस को भीतर तक झकझोर कर रख दिया था

और कहीं न कहीं हमे सोचने को मजबूर कर दिया। ये प्रकृति का प्रकोप है जो हमे समझाता है कि हिमालय से छेड़छाड़ के नतीजे भुगतने होंगे हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेवार बनना पड़ेगा जिससे प्रकृति एवम पर्यावरण में बेहतर संतुलन बन सके।

पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि आपदा में मारे गए लोगों को नमन कर श्रद्धांजलि देकर हम उनके परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और दिवंगत आत्माओं को नमन करते हैं।

कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने कहा कि केदारनाथ आपदा सदी की सबसे भीषण त्रासदी है जिसमें हजारों लोग जल प्रलय में समा गए और पूरा इलाका बह गया उस समय के दृश्य अभी भी डराते हैं । दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर अशोक वर्मा, डॉ आरएस त्यागी, पार्षद इलियास, रोबिन त्यागी, शिवा वर्मा रिपु दमन सिंह आदि सहित सैकड़ों लोगों ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.