दुःखद.. देश की सीमा पर तैनात उत्तराखंड का जवान शहीद, चमोली निवासी सूरज सिंह 3 साल पहले ही हुआ था सेना में भर्ती

देहरादून/चमोली

 

उत्तराखंड का एक और जवान शायद हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चमोली जिले का जवान सूरज सिंह (25) 20 गढवाल रायफल में तैनात था।

सूरज वर्तमान में पंजाब के भटिंडा में स्पेशल कमांडो की ट्रेनिंग प्राप्त कर रहा था। बीती देर शाम को नारायणबगड़ प्रखंड के कंसोला गांव निवासी सूरज सिंह के शहीद होने की खबर परिजनों को मिली। जवान सूरज सिंह की शहादत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। खबर मिलने के बाद से शहीद के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

शहीद सूरज सिंह के पिता कर्ण सिंह भी असम रायफल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और वह वर्तमान में असम के तेजपुर में तैनात हैं। जबकि शहीद सूरज सिंह के बड़े भाई पंकज आर्मी मेडिकल कोर में भर्ती हैं एवं वर्तमान में श्रीनगर जम्मू कश्मीर में तैनात हैं। पंकज सिंह इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए हैं। वहीं शहीद का दूसरा भाई प्राइवेट नौकरी में है। तीन भाइयों में शहीद सूरज सबसे छोटे थे।

सूरज सिंह के शहादत की खबर पर ग्राम प्रधान कमला देवी ने बताया कि उनका बेटा और सूरज तीन साल पहले ही एक साथ सेना में भर्ती हुए थे और एक साथ दोनों ने शपथ भी ली थी, लेकिन आज इस खबर से वह बहुत दुखी हैं। बताया गया कि, शहीद जवान का पार्थिव शरीर कल सैन्य सम्मान के साथ गांव लाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.