दुखःदः..जीप पर गिरी चट्टान के नीचे दबे 3 मासूम बच्चों समेत सात शवों को निकाला एसडीआरएफ की टीम ने – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दुखःदः..जीप पर गिरी चट्टान के नीचे दबे 3 मासूम बच्चों समेत सात शवों को निकाला एसडीआरएफ की टीम ने

देहरादून/पिथोरागढ़

रविवार को जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा SDRF को सूचित किया गया था कि धारचूला- गूंजी मोटरमार्ग पर थक्ति झरने के पास एक वाहन पर पहाड़ से मलबा गिर गया है जिसमें अनर्गल 9 सवारों के दबे होने की संभावना जताई गई।

सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रात्रि हो जाने व पहाड़ से लगातार गिर रहे मलबे के कारण संभावित खतरे को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन को विराम देना पड़ा।

सोमवार 9 अक्टूबर को पुनः प्रातः से ही SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा अन्य बचाव इकाईयों के साथ समन्वय स्थापित कर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

बताते चलें कि वाहन (UK05 CA 3803) में कुल 7 लोग सवार थे। SDRF टीम द्वारा जेसीबी द्वारा मलबा हटाये जाने के उपरांत रेस्क्यू उपकरणों का प्रयोग करते हुए वाहन के अंदर फंसे 7 लोगों के शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

मृतकों का विवरण इस प्रकार है…

01. तुलाराम s/o धनीराम, उम्र 60 वर्ष

02. आशु देवी W/0 तुलाराम, उम्र 57 वर्ष

03. किशन सिंह, उम्र 36 वर्ष

04. कुलु D/O पिरान सिंह, उम्र 13 वर्ष

05. कशी D/O उपरोक्त, उम्र 12 वर्ष

06. नितिन S/O उपरोक्त, उम्र 16 वर्ष

07. नेपाली मजदूर है नाम पता अज्ञात

सभी लोग निवासी न्पलच्यु गांव, पिथौरागढ़ के निवासी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.