सैंपलिंग बढ़ाई जाए,जिसके लिए मोबाइल वैन ओर टीमो का सहारा भी लिया जाये….डीएम आशीष कुमार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सैंपलिंग बढ़ाई जाए,जिसके लिए मोबाइल वैन ओर टीमो का सहारा भी लिया जाये….डीएम आशीष कुमार

देहरादून

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी रोकथाम हेतु जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद में विभिन्न टीमों एवं मोबाईल वैन के माध्यम से सैम्पलिंग बढाने तथा आंगनबाड़ी द्वारा किए जा रहे कम्युनिटी सर्विलांस के दौरान जिन व्यक्तियों में कोविड संक्रमण के लक्षण पाए जा रहे की सैम्पलिंग एवं कोविड किट वितरित करवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कन्टेनमेंट क्षेत्र में प्रभावी कम्युनिटी सर्विलांस एवं कान्टेक्ट टेªसिंग कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होनें होम आइशोलेशन में जो लोग रखे गए हैं उनके स्वास्थ्य की निरन्तर माॅनिटिरिंग की जाए यदि किसी का फोन स्विच आॅफ आए तो उनको वाट्सएप्प के माध्यम से संदेश प्रेषित किए जाए, इस कार्य में शिक्षकों को तैनात करने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए।

उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक डीलर के यहां आक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता, कितने वितरण हुए, कितने रिफिल हुए का प्रतिदिन का पूर्ण विवरण अद्यतन करने के निर्देश दिए। बताया गया कि जनपद में आज 558 सिलेण्डर रिफिल हुए, अस्पताओं को 637 एवं आम नागरिकों 127 सिलेण्डर वितरित किए गए तथा 352 सिलेण्डर रिफिल के लिए स्टाॅक में है। 32 मीट्रिक टन आक्सीजन सेलाकुई से टैंकरों के माध्यम से अस्पतालों को भेजे गए। इसके अतिरिक्त 82 सिलेण्डर रूद्रपुर से प्राप्त हुए थे जिन्हें भी अस्पताओं को भेजा गया। आक्सीजन सिलेण्डरों की आवश्यक जांच अपर जिलाधिकारी वि/रा, उप जिलाधिकारी विकासनगर तथा जिला पूर्ति अधिकारी ने सेलाकुई क्षेत्र में की। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गाईडलाईन का कड़ाई से अनुपालन करवाने के साथ ही कान्टेक्क्ट टेªसिंग के साथ ही प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद के नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित ब्रहमवाला खाला, कण्डोली एवं 98 त्यागी रोड एवं मसूरी क्षेत्रान्तर्गत सुमित्रा भवन लाईब्रेरी मसूरी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।

इसके अतिरिक्त नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित दून स्कूल देहरादून ,वैल्हमगल्र्स स्कूल डालनवाला सरकुलर रोड, 21 इन्दर रोड डालनवाला, सरदार भगवान सिंह (पीजी) इन्सटीटयूट बालावाला एवं 155/198 नव विहार इन्दिरा कालोनी चुक्खुवाला, विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत होपटाउन गल्र्स स्कूल, बहादरपुर रोड सेलाकुई, इन्टर नेशनल स्कूल सेलाकुई में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप इन क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया था,यहाँ 14 दिनो तक एक्टिव सर्विलांस किया गया एवं किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण नही पाए गए तथा मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति के आधार पर उक्त 7 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन मुक्त किया गया है।

जिलाधिकारी डाॅं. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 2218 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 55605 हो गयी है, जिनमें कुल 39016 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 14842 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 11665 सैम्पल भेजे गए। हैं। जनपद में आज 53762 व्यक्तियों का कम्यूनिटी सर्विलांस किया गया जिसमें 174 व्यक्तियों में कोविड-19 संक्रमण सम्बन्धी लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग को सैम्पलिंग लेने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.