देहरादून
उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए बुलेटिन के अनुसार रविववार को 462 और नए मरीजो में कोरोना संकमण की शिकायत मिली है।
सूबे में कोविड पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 54525 पर पहुंच गया, हालांकि 46186 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
कुल कोरोना संक्रमित प्रदेश मे 7321 केस एक्टिव हैं। रविवार को 18 मृत्यु हुई साथ ही अब तक 734 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है। टोटल नेगेटिव सेम्पल रिपोर्ट अब तक 730323 आ चुकी है।
जबकि 13947 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी पेंडिंग है, जबकि 10848 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है एवम टेस्टिंग के लिए लैब में 11272 सैम्पल गए है।
अगर जिलेवार आंकड़ों की बात की जाए तो राजधानी
देहरादून में 167 के साथ ही उधम सिंह नगर में 63, हरिद्वार में 62,नैनीताल में 56, चमोली में 27,उत्तरकाशी में 17, टिहरी में 16,बागेश्वर में 14, पौड़ी में 10,
पिथौरागढ़ में 9, चम्पावत में 9,
अल्मोड़ा में 6 तथा रुद्रप्रयाग में 6 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।