
देहरादून
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्वावधान में मघर महीने की संग्रांद कथा कीर्तन के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई । कार्यक्रम के पश्चात संगत में गुरु का अतुट लंगर छका।
प्रातः नितनेम के पश्चात भाई सतवंत सिंह , हजूरी रागी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने “सबना की तू आस है मेरे प्यारे, सब तुझे धिआवे मेरे शाह” एवं भाई गुरदियाल सिंह ने शब्द “सेवक की अरदास प्यारे, जप जीवां चरण तुम्हारे” एवं भाई चरणजीत सिंह ने शब्द “किस विध मिले मेरा सतगुर प्यारा” का गायन कर संगत को निहाल किया।
श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के पश्चात ग्रंथि भाई शमशेर सिंह ने कहा कि माघ के महीने में जो भी जीव प्रभु का सिमरन करता है उनकी शोभा ब्यान नहीं की जा सकती जिनको प्रभु ने स्वयं अपने साथ मिला लिया है । मंच का संचालन महासचिव सेवा सिंह मठारू ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंद्र सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह ,सुरजीत सिंह, सतनाम सिंह, राजेंद्र सिंह राजा, मालिक सिंह, ईश्वर सिंह आदि उपस्थित थे।