महाकाल के दीवाने कर रहे कोरोना से बचाव को मंदिरों को सेनेटाइज़ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

महाकाल के दीवाने कर रहे कोरोना से बचाव को मंदिरों को सेनेटाइज़

देहरादून
पहले नवरात्र से दशहरा पुजन तक लगातार 10 दिनों तक महाकाल के दीवाने सामाजिक संस्था के सेवादारो ने की मंदिरों मे सेनिटाईज की सेवा,श्री पृथ्वीनाथ मंदिर,श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर,श्री हनुमान मंदिर हनुमान चौक,श्री भवन कालिका माता मंदिर,श्री साईं मंदिर.श्री झंडा साहब,श्री शाकुंभरी देवी मंदिर भंडारी चौक,श्री प्राचीन गंगा मंदिर तिलक रोड,श्री शनि मंदिर सहस्त्रधारा रोड,माता मंदिर माता वाला बाग, कालिका माता मंदिर राजा रोड,दरगाह श्री नाथ जी खुडबडा मोहल्ला और भी लगभग 1दर्जन से ज्यादा अन्य मोहल्ले के छोटे छोटे मंदिर भी सेनिटाईज किए गए। सेवादार दीपक जैठी,अकुंर जैन, आलोक जैन.,हर्ष सूरी,अंकुर मल्होत्रा,समिति के अध्यक्ष रोशन राना ने बताया की सभी जगहों पर सैनिटाइजिंग के लिए उपयोग में लाए जाने वाला केमिकल सुधीर जैन दून साइंटिफिक की तरफ से उपलब्ध कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.