देहरादून
पहले नवरात्र से दशहरा पुजन तक लगातार 10 दिनों तक महाकाल के दीवाने सामाजिक संस्था के सेवादारो ने की मंदिरों मे सेनिटाईज की सेवा,श्री पृथ्वीनाथ मंदिर,श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर,श्री हनुमान मंदिर हनुमान चौक,श्री भवन कालिका माता मंदिर,श्री साईं मंदिर.श्री झंडा साहब,श्री शाकुंभरी देवी मंदिर भंडारी चौक,श्री प्राचीन गंगा मंदिर तिलक रोड,श्री शनि मंदिर सहस्त्रधारा रोड,माता मंदिर माता वाला बाग, कालिका माता मंदिर राजा रोड,दरगाह श्री नाथ जी खुडबडा मोहल्ला और भी लगभग 1दर्जन से ज्यादा अन्य मोहल्ले के छोटे छोटे मंदिर भी सेनिटाईज किए गए। सेवादार दीपक जैठी,अकुंर जैन, आलोक जैन.,हर्ष सूरी,अंकुर मल्होत्रा,समिति के अध्यक्ष रोशन राना ने बताया की सभी जगहों पर सैनिटाइजिंग के लिए उपयोग में लाए जाने वाला केमिकल सुधीर जैन दून साइंटिफिक की तरफ से उपलब्ध कराया गया है।