197 नेत्रदान की कड़ी में जुड़ा ऋषिकेश का एक और नाम सरलकांता जैन

देहरादून/ ऋषिकेश

कोविड जेसी वैश्विक महामारी के कारण जहां सभी व्यापारिक व अन्य कार्य बंद हो गए थे, वही नेत्रहीनो की एक मात्र आशा नेत्रदान का कार्य भी बंद हो गया था । धीरे धीरे स्थिति सामान्य होने के कारण जहां सरकार ने बहुत से कार्यो में छूट दी हैं। वही एम्स ऋषिकेश ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नेत्रदान के कार्य को पुनः प्रारंभ किया है क्योंकि नेत्र ज्योति प्राप्त करने वालों की प्रतीक्षा सूची बढ़ती जा रही थी।

इसी क्रम में सरल कांता जैन के दोनों नेत्र इस अभियान को प्राप्त हुए। नगर के प्रबुद्ध व्यवसायी व कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद जैन की 89 वर्षीय माता सरल कांता जैन का गत शनिवार को निधन हो गया था।

माताजी की इच्छा अनुसार परिजनों ने नेत्रदान के लिए नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग को सूचित किया जिस पर नारंग ने अपने सहयोगी सूर्य प्रकाश प्रभाकर के साथ एम्स की नेत्रदान टीम को जीवनी मार्ग स्थित उनके निवास पर भेजा और नेत्रदान का पुनीत कार्य कराया। नेत्रदान के इस कार्य के लिए परिजनों का विशाल बिंदल, विनय भाटिया, अश्वनीविश्वकर्मा ,बिंदिया भाटिया ने धन्यवाद दिया। नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेश प्रमुख रामचरण चावला के अनुसार नेत्र दान मिशन का यह 197 वां सफल प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.