मौसम विभाग की भारी बरसात की चेतावनी के बाद आज जिले के स्कूल रहेंगे बंद, डीएम ने दिए

देहरादून

मंगलवार की सुबह और सोमवार की रात को जिले की सभी बरसाती नदियां पानी से लबालब दिखीं। इसको लेकर सावधान प्रशासन ने मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए खराब मौसम के अंदेशे को लेकर आमजन को सावधान रहने की अपील भी की। जिसको लेकर सोमवार की देर रात को ही सभी स्कूलों में छुट्टी रखने के आदेश जाती किए गए हैं ।

कार्यालय जिलाधिकारी / जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, देहरादून । E-mail:- deos.pgre.ddn-gmail.com. Ph. No. 0135-2726066 Toll Free No. 1077 दूरभाष: 0135-2626066, 2726066, 1077 (टोल फ्री +91-7534826066

पत्रांक- 492 / ज०आ०प्र० प्रा० 2023-24

आदेश

दिनांक 07 अगस्त 2023

भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा दिनांक 07 अगस्त, 2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 07 अगस्त, 2023 को जनपद देहरादून में कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद के नगर निगम क्षेत्र में माध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत समस्त नगर निगम क्षेत्र देहरादून एवं विकासखण्ड रायपुर के पर्वतीय क्षेत्र के समस्त विद्यालयों, झाझरा क्षेत्र के विद्यालयों के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 08.08.2023 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।
अतएव, समस्त नगर निगम क्षेत्र देहरादून एवं विकासखण्ड रायपुर के पर्वतीय क्षेत्र के समस्त विद्यालयों. झाझरा क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 08.08. 2023 को बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाडी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।

ऋ०/-

जिला मजिस्ट्रेट / अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण

देहरादून।

प्रतिलिपि:- निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं अनुपालनार्थ प्रेषित –

1. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून। 2. मुख्य विकास अधिकारी, देहरादून।

3. अपर जिलाधिकारी (प्रo) देहरादून। 4. उपजिलाधिकारी सदर, देहरादून।

5. मुख्य शिक्षा अधिकारी, देहरादून। 6. जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून।

7. जिला सूचना अधिकारी।

8. जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, देहरादून।

अपर जिला मजिस्ट्रेट / मुख्य कार्यकारी अधिकारी जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण,

देहरादून।

C-1 July 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published.