स्कूल/निजी संस्थान अपने कार्यक्रमों के लिए स्वयं ही प्राइवेट सिक्योरिटी की व्यवस्था करें,पुलिस नहीं करे कोई सहयोग,अव्यवस्था पर चालान अवश्य हो सकता है … एसएसपी अजय सिंह – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

स्कूल/निजी संस्थान अपने कार्यक्रमों के लिए स्वयं ही प्राइवेट सिक्योरिटी की व्यवस्था करें,पुलिस नहीं करे कोई सहयोग,अव्यवस्था पर चालान अवश्य हो सकता है … एसएसपी अजय सिंह

देहरादून

राजधानी होने के साथ- साथ दून एक पर्यटक स्थल भी है और देहरादून होकर टूरिस्ट अन्य डेस्टिनेशन पर जाते है, वहीं देहरादून एक एजुकेशनल हब के साथ- साथ सांस्कृतिक राजधानी भी है।

ऐसे में आए दिन स्कूल/ कॉलेज के एनुअल डे प्रोग्राम के साथ विभिन्न शोभा यात्राएं, कल्चरल इवेंट्स होते रहते है, जिनमें काफी संख्या में लोगो/ अभिवावकों के सम्मिलित होने तथा वाहनों के पार्किंग के समुचित व्यवस्था न होने के कारण यातायात व्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है। वहीं आमजन को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके थाना क्षेत्र में स्थित स्कूल/ कॉलेज/ शिक्षण संस्थानों में किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम/ वार्षीकोत्सव अथवा किसी धार्मिक आयोजन / शोभा यात्रा के लिए संबंधित व्यवस्थापक/ प्रबंधक से बातचीत कर इस बात को सुनिश्चित किया जाये कि उक्त कार्यक्रम के लिए संबंधित आयोजक/ प्रबंधक द्वारा पार्किंग की व्यवस्था स्वयं सुनिश्चित की जाएगी साथ ही कार्यक्रम के दौरान प्राइवेट सिक्योरिटी का भी अरेंजमेंट किया जाए, ऐसे किसी भी कार्यक्रम अथवा आयोजन में पुलिस की उपलब्धता पर संबंधित को सहयोग किया जायेगा लेकिन संबंधित आयोजक/ प्रबंधको को स्वयं भी व्यवस्था बनानी होगी, यदि किसी संस्थान अथवा प्रबंधक/आयोजकों द्वारा इसमे कोई शिथिलता बरती जाये या उक्त शर्तों को पूरा न किया जाए तो उन्हें आयोजन की अनुमति कदापि न दी जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.