देहरादून
उत्तराखंड में अत्यधिक ठंड और बेहद घने कोहरे को देखकर सरकार के शिक्षा विभाग ने राज्य में सभी विद्यालयों के अवकाश 15 जनवरी तक बढ़ा दिए हैं।
जारी किए गए आदेश के अनुसार राज्य भर के सभी सरकारी, गैर सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और पब्लिक स्कूल फिलहाल 15 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। प्रदेश के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सोमवार को यह आदेश जारी किया है। यहां उल्लेखनीय है कि प्रदेश के अधिकांश स्कूल 10 जनवरी से खुलने जा रहे थे।
परंतु अब 14 जनवरी के बाद ही खुल पाएंगे।