SDRF ने किया शेरवुड स्कूल के स्कूली छात्र-छात्राओं को आपदा के प्रति जागरूक

देहरादून

SDRF उत्तराखंड द्वारा आपदा प्रबंधन के आंतरिक सुरक्षात्मक ढांचे को सुदृढ किये जाने हेतु राज्य भर में चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान व प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों, युवा व महिला मंगल दल, रेडक्रोस, पुलिस, पीआरडी, होमगार्ड, स्कूली छात्र-छात्राओं इत्यादि को जागरूक व प्रशिक्षित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है।

इसी क्रम में SDRF उत्तराखंड पुलिस द्वारा आज दिनाँक 15 अप्रैल 2023 को मणिकांत मिश्रा, सेनानायक SDRF के दिशानिर्देशन में शेरवुड स्कूल, देहरादून में भूकंप व फायर से बचाव संबंधी जनजागरूकता अभियान चलाया गया। जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत SDRF टीम द्वारा रोचक व मनोरंजक तरीकों से स्कूली छात्र-छात्राओं के आगे महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गयी। स्कूली बच्चों द्वारा भी सकारात्मक रवैया दिखाते हुए जानकारियां ग्रहण करने में उत्सुकता दिखाई गई।

SDRF टीम द्वारा स्कूल में उपस्थित छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टॉफ को भूकम्प से बचाव संबंधी जानकारी के अंतर्गत भूकम्प से पूर्व की तैयारी, भूकंप के दौरान क्या करें, व क्या न करें तथा भूकंप के बाद क्या करे, आग लगने पर क्या करें व क्या न करें इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई व साथ ही अभ्यास भी कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.