देहरादून/बद्रीनाथ
ट्रैकिंग पर गए चार विदेशी पर्यटकों को कड़ी मशक्कत के बाद रात के अंधेरे में एसडीआरएफ की टीम ने आखिर सफल रेस्क्यू करते हुए ढूंढ निकाला।
8 अक्टूबर 2024 की देर रात्रि थाना बद्रीनाथ द्वारा एसडीआरएफ टीम की सूचना दी गई कि कुछ विदेशी पर्यटक नीलकंठ ट्रैक पर फंस गये हैं, जिनकी सर्चिंग एवं रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम पोस्ट बद्रीनाथ से मुख्य आरक्षी राहुल थापा के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर चारो ट्रैकर्स की सर्चिंग हेतु नीलकंठ ट्रैक पर रात्रि के घनघोर अंधेरे में अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया।
सभी बाधाओं को पार करते हुए SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद चार विदेशी पर्यटको को नीलकंठ ट्रेक पर ढूंढ लिया गया। जिसके उपरांत उन्हें सकुशल बद्रीनाथ लाया गया। विदेशी पर्यटको द्वारा रेस्क्यू किये जाने के लिए SDRF टीम व स्थानीय पुलिस की सराहना की गई।
पर्यटकों का विवरण…
1-जोसेफ उम्र 56 वर्ष निवासी- स्पेन
2-पाउलो उम्र 39 वर्ष निवासी- ब्राजील
3-रोड्रिगो उम्र 38 वर्ष निवासी-ब्राजील
4-डैनीलो उम्र 43 वर्ष निवासी- ब्राज़ील।