देहरादून/ऋषिकेश
विधानसभा अध्यक्ष ने किया कोतवाली ऋषिकेश को पूर्व में दिए सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन पुनः पांच लाख के सीसीटीवी कैमरे और देने की घोषणा
विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखण्ड सरकार प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा कोतवाली ऋषिकेश को पूर्व में दिये गये 15(पन्द्रह) सी.सी.टी.वी. कैमरों व 56 इंच स्मार्ट एलइडी टीवी का लोकापर्ण रिबन काटकर किया गया।
इस अवसर पर वीरेन्द्र सिंह रावत क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, रितेश साह प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश, ओमकान्त भूषण वरिष्ठ उप निरीक्षक ऋषिकेश व थाने का अन्य स्टाफ तथा काफी संख्या मे अन्य जनप्रतिनिधि एवं लोग मौजूद रहे।
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा लगातार किए गए अपराधों के अनावरण को देखते हुए एवं सुरक्षा के दृष्टिगत जहां जहां कैमरे नहीं है, वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु पांच लाख रूपये देने की घोषणा की है।