राज्य स्तरीय पुरूष मुक्केबाजी प्रतियोगिता -2021हेतु जिला देहरादून की बॉक्सिंग टीम का चयन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राज्य स्तरीय पुरूष मुक्केबाजी प्रतियोगिता -2021हेतु जिला देहरादून की बॉक्सिंग टीम का चयन

देहरादून

 

जिला खेल कार्यालय देहरादून द्वारा राज्य स्तरीय पुरूष मुक्केबाजी प्रतियोगिता -2021के लिए जिला देहरादून के गौतम बाॕक्सिंग संघ, गोर्खा मिलट्री इंटर काॕलेज देहरादून के तत्वाधान में प्रतियोगिता हेतु चयन प्रक्रिया का पालन करते हुए खिलाड़ियों का चयन कर टीम का गठन किया गया ।

26 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक पिथौरागढ़ में होने वाली राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता -2021 के लिए जिला देहरादून की चयनित टीम में मुक्केबाज खिलाड़ियों का चयन किया गया जिनमे…

मनीष सिंह (46-49kg)

विजय कुमार (49-52kg)

मनीष कुमार (52-56kg)

अंशुल कुमार (56- 60kg)

विनय रावत (60-64kg)

सौरभ रावत(64-69kg

रिषभ डीमरी (69- 75kg)

मोहित सिंह राना (75-81kg)

राहुल राकेश रावत (81-91 kg)

समर्थ ( 92+ kg) खिलाड़ी हैं।

 

इस टीम के कोच निवेदिता और आॕफिशियल प्रदीप कुमार ऐरी को नियुक्त किया गया है।| ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंग ने सभी चयनित मुक्केबाजों को इस मौके पर बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि टीम के हौंसले बुलंद है और ये जीत कर लौटेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.