सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन हुई वरिष्ठ नागरिकों के संग विचार गोष्ठी

देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून के नेतृत्व में जनपद देहरादून में 32 वां सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिसके तहत डॉ योगेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय, कचहरी स्थित सभागार में देहरादून शहर के वरिष्ठ नागरिक /प्रबूद्ध नागरिकों के मध्य गोष्ठी आयोजित की गई ।

गोष्ठी में डॉ वाईएस रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी सड़क सुरक्षा शपथ उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ ली गई ।

कार्यक्रम को प्रारम्भ करते हुए राजपाल सिंह रावत, निरीक्षक यातायात तथा राजीव रावत, निरीक्षक यातायात देहरादून द्वारा उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को सर्वप्रथम यातायात नियमों तथा साईनेजों की सामान्य जानकारियां प्रदान की गई इसके साथ निदेशक यातायात, उत्तराखण्ड के माध्यम से तैयार करवाया गया uttarakhand traffic eyes app की विस्तृत जानकारियां एवं इसकी उपयोगिता के सम्बन्ध में अवगत कराया गया साथ ही हिट एण्ड रन के मामलों में पीड़ित व्यक्ति की सहायता करने के सम्बन्ध में सड़क परिवहन,एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारियां भी प्रदान की गयी ।

इसके अतिरिक्त गोष्ठी में डॉ वाईएस रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, द्वारा अपने सम्बोधन में वरिष्ठ नागरिकों से अपेक्षा की गई कि ट्रैफिक के प्रति व्यवहार को दैनिक क्रिया कलापों में शामिल करना होगा,नित्य क्रिया कलापों में ट्रैफिक की जिम्मेदारियों का भी नियमित निर्वहन करने से ट्रैफिक नियमों का अनुशासन जीवन शैली का हिस्सा बन पायेगा । इसी क्रम में मार्गों का स्मार्ट बनाये जाने के भी नाकारात्क पहलू परिलक्षित होते है जहां अत्यधिक सुविधा वाहन चालकों को मिलेगी वहां बेपरवाह होकर मार्गों पर गाड़ियां दौड़ने लगेंगी जिसका परिणाम सड़क दुर्घटनाएं सामने आयेगी, सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं माह मनाये जाने का मूल उदेश्य आमजन तक सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान करना है लेकिन साप्ताहिक व मासिक सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में जिस प्रकार की भागीदारी विभागों तथा संस्थाओ एवं आमजन द्वारा निर्वहन की जाती है उसी प्रकार की भागीदारी व समझ की अपने प्रतिदिन की जीवन शैली में अपनाने से सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम व जागरूकता का वास्तविक उदेश्य हासिल हो सकेगा । गोष्ठी में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों द्वारा यातायात व्यवस्था सम्बन्धी अपने सुझावों को प्रस्तुत किया गया जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून के अतिरिक्त शेखर चन्द्र सुयाल, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, उमेशपाल सिंह रावत, क्षेत्राधिकारी यातायात,अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर तथा प्रबुद्ध नागरिकों में क्रमशः डॉ महेश भण्डारी, अध्यक्ष दून रेजीडेन्सियल सोसाईटी, देहरादून, डॉ मुकुल शर्मा, आईआईपी.श्री सुशील कुमार त्यागी, महासचिव, संयुक्त नागरिक संगठन, देहरादून, कन्हैया लाल पोखरियाल, भूतपूर्व डिप्टी कमाण्डेट, मिलन विहार देहरादून, राकेश भाटिया, अध्यक्ष, भारतीय औद्योगिक एसोसिएसन पटेलनगर देहरादून,विनोद गोयल, अध्यक्ष आढ़त बाजार, देहरादून, विवेक अग्रवाल, महामंत्री प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल, रमेश कुमार जिला प्रभारी बसपा,देहरादून, श्रीमती डॉ टीएन जौहर, सेवानिवृत्त वैज्ञानिक वाडिया संस्थान, श्री उमेश्वर सिंह रावत, डिप्टी नियंत्रक सिविल डिफेंस, देहरादून,श्रीमती शेवता राय तलवार गोविन्द नगर रेसकोर्स देहरादून, विश्वम्भर नाथ बजाज, राजपुर रोड़ देहरादून, जयपाल सिंह प्रगति विहार देहरादून उपस्थित रहे । पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून के अनुसार दिनांक 21 को uttarakhand traffic eyes app का प्रचार-प्रसार एवं दिनांक 22-23 जनवरी 2021 को Online Essay and Slogan प्रतियोगिता का कार्यक्रम निर्धारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.