वरिष्ठ आईएएस एल फनई को मिली प्रमुख सचिव आबकारी की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी,शासन ने आदेश किए जारी

देहरादून

उत्तराखंड शासन में आबकारी विभाग में हुए बड़े फेरबदल के बाद IAS एल फनई बने आबकारी प्रमुख सचिव बने।

लंबे समय से कोर्ट से मिले आदेश के बाद अब शासन ने आईएएस अधिकारी एल फेनई को प्रमुख सचिव आबकारी बना दिया है। शासन के द्वारा एल फनई को मात्तवपूर्ण जिम्मेदारी के लिए विधिवत आदेश भी जारी कर दिए हैं।

दरअसल लंबे समय से एक व्यक्ति दो महत्वपूर्ण पदों पर काबिज रहने को लेकर न्यायालय द्वारा बार बार टिप्पणी की जा रही थी। हालंकि लंबे समय बाद ही सही शासन के द्वारा कोर्ट का संज्ञान लेते हुए महत्वपूर्ण निर्णय ले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एल फेनई को प्रमुख सचिव आबकारी की जिम्मेदारी सौंप दी है।

माना जा रहा है कि तेज तर्रार अधिकारी फेनई को विभाग की जिम्मदारी मिलने के बाद विभाग में और भी फेरबदल किया जा सकता गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.