वरिष्ठ IAS ओम प्रकाश ने उत्तराखंड के 16 वे मुख्य सचिव का कार्य भार संभाला । – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

वरिष्ठ IAS ओम प्रकाश ने उत्तराखंड के 16 वे मुख्य सचिव का कार्य भार संभाला ।

आई ए एस ओम प्रकाश ने उत्तराखंड के 16 वे मुख्य सचिव के रूप में कार्य भार ग्रहण किया।
1987 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश ने आज मुख्य सचिव का पद भार ग्रहण किया , पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने उन्हें कार्यभार सौपा सचिवालय के आईएएस अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नव नियुक्त मुख्य सचिव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा देवभूमि में लम्बे समय तक कार्य करने का मौका मिला इसके लिए में देव तुल्य जनता का आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही अपनी प्राथमिकता बताते हुए मुख्य सचिव ने कहा केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जनजन तक पहुचाने के साथ ही कोरोना महामारी के कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना और बड़ी संख्या में प्रदेश में वापसी करने वाले प्रवासियों के जीबन स्तर में सुधार करना हमारी प्राथमिकताओं में है इसके साथ ही मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर विशेष जोर दिया। कहा कि जनप्रतिनिधियों ओर अधिकारियों के बीच समन्वय व सम्मान जरूरी है।

उत्तर प्रदेश से उत्तराखण्ड राज्य अलग बन जाने के बाद से अब तक 16 मुख्य सचिव बदले,जिनमे 16 वें मुख्य सचिव ओम प्रकाश हैं।सोलह मुख्य सचिवों का विवरण निम्न है
1.विक्रम सिंह
2 मधुकर गुप्ता
3.डॉ आर एस टोलिया
4 एम रामचंद्रन
5 एस के दास
6.इंदु कुमार पाण्डेय
7 नृप सिंह नपलच्याल
8 सुभाष कुमार
9 आलोक कुमार जैन
10 सुभाष कुमार
11 एन रविशंकर
12 राकेश शर्मा
13 शत्रुघ्न सिंह
14 एस रामास्वामी
15 उत्पल कुमार सिंह
16 ओम प्रकाश

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.