वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट ने ली राजभवन में राज्य के सूचना आयुक्त की पद एवम् गोपनीयता की शपथ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट ने ली राजभवन में राज्य के सूचना आयुक्त की पद एवम् गोपनीयता की शपथ

देहरादून

बुधवार को उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट ने राज्य सूचना आयुक्त की शपथ ले ली। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकार, राजनेता, अफसर और जनप्रतिनिधियों ने शिरकत कर राज्य सूचना आयुक्त भट्ट को बधाई दी।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा वरिष्ठ पत्रकार, राज्य आंदोलनकारी योगेश भट्ट को पिछले दिनों राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया था। बुधवार को भट्ट ने बतौर राज्य सूचना आयुक्त राजभवन में राज्यपाल।के हाथों शपथ ली।



शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधू, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा समेत पत्रकारों ने भाग लिया। शपथ ग्रहण संपन्न होने के बाद राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट की तरफ से दोपहर बाद सूचना भवन में पत्रकार वार्ता की सूचना जारी हुई। इस दौरान सूचना के अधिकारी अधिनियम समेत अन्य मामलों को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव एवं चर्चा की गई। इधर, राज्य गठन के करीब 22 साल बाद राज्य सूचना में पत्रकारिता की मुख्य धारा से जुड़े रहे वरिष्ठ पत्रकार एवम् राज्य आंदोलनकारी को राज्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी दिए जाने पर पत्रकारों के साथ ही राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार के निर्णय की सराहना की है। उत्तराखंड न्यूज केमरामन एसोसिएशन की तरफ से भी उनको बधाई दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.