देश के विभिन्न स्थानों पर कोरोना वायरस से संक्रमण के नये मामले प्रकाश में आने के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आज दिनांक 15/03/20 को पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद के समस्त अधिकारियों/थाना प्रभारियों/ शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना/शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया वह अपने अधीनस्थ नियुक्त प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को कोरोना वायरस से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में भली प्रकार से ब्रीफ कर दे। सभी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान मास्क का प्रयोग करने तथा अपने साथ हैंड सेनीटाइजर आवश्यक तौर पर रखने के निर्देश दें, साथ ही समय-समय पर उसका उपयोग करने के संबंध में अवगत करा दें। प्रत्येक कर्मचारी को भली-भांति ब्रीफ कर ले की ड्यूटी के साथ-साथ संक्रमण से बचाव भी उनकी प्राथमिकता है। अपनी ड्यूटी को प्रोफेशनल तरीके से करें पर साथ ही वायरस के संक्रमण से बचाव के तरीकों का भी भली-भांति ध्यान रखें। रात्रि चेकिंग में नियुक्त कर्मचारी हर हाल में मास्क व हैंड सेनेटाइजर का प्रयोग नियमित रूप से करेंगे, साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत हर तरह परिस्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारियां पूर्ण रखें तथा संक्रमण के संबंध में प्राप्त किसी भी जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई कार्ययोजना के अनुरूप ही कार्य करते हुए संबंधित विभागों के समन्वय स्थापित कर कार्य करें। अंत में महोदय द्वारा सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया कि थोड़ी सी अतिरिक्त सावधानी बरतकर उक्त वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है इसलिए ड्यूटी के दौरान उक्त बातों का ध्यान रखते हुए सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।