पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के शहादत दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम में सेवादल ने आयोजित किया रक्तदान शिविर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के शहादत दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम में सेवादल ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

देहरादून

कांग्रेस की राष्टीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के आवाहन पर उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी की अध्यक्षता में मंगलवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के शहादत दिवस 21 मई के अवसर पर चल रहे साप्ताहिक रक्तदान कार्यक्रम के अंतर्गत सेवादल की और से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
संगठन के ध्वजा रोहण एवम वन्देमातरम गीत से कार्यक्रम शुरू हुआ । इस अवसर पर रक्तदान करने वालों में नीरज त्यागी , चारु श्रीवास्तव ,राशिद अली , मनोज वर्मा , डॉ नौमान रजा , रविन्द्र नेगी , शांति राणा , अनिल कलुडा , शौकीन मालिक , मोनू चौधरी , राकेश कण्डयाल , शाकिर अली , शांति राणा आदि ने रक्तदान किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के शहादत दिवस 21 मई पर शुरू हुये साप्ताहिक कार्यक्रम की जानकारी देते हुये कहा कि राजीव गांधी की नीतियों और चल कर ही देश आगे बढ़ सकता हैं।उन्होंने कहा कि कोरोना को नियंत्रित करने में प्रदेश और देश की सरकार फेल हो चुकी है।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर रक्तदान महाभियान सेवा सप्ताह के रूप में चल रहा है। युवा कांग्रेस की ओर से रायपुर विधानसभा में और सेवा दल ने राजीव भवन में रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया है।
कोरोना महामारी के चलते ब्लड बैंक में रक्त की कमी न आए, इस लिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपने-अपने स्तर से समाज में सहयोग करने की अपील भी की कहा कि एक सप्ताह के भीतर 1500 लोगों ने रक्तदान किया।

इससे पहले कांग्रेस सेवादल ने ऐतिहासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन वन्देमातरम गीत के साथ किया जिसका ध्वजारोहण कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किया।
इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ,पूर्व प्रदेश सचिव टीटू त्यागी , नवनियुक्त यंग बिर्गेड प्रदेश अध्यक्ष अजय किशोर भंडारी , प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा , महिला प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित ,प्रदेश सचिव राजकुमार यादव, पीयूष गोंड , सावित्री थापा , मंजू चौहान , उदिमा तौलिया ,शीला श्रीवास्तव , अनिल कलुडा , शांति राणा , सैनी , अंकित बिष्ट , भारत यादव , मयंक काला आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *