उत्तराखंड के जौनसार बावर की शिल्पा चौहान पहली महिला IAS अधिकारी बनने जा रहीं जिन्होंने कड़ी मेहनत के बल पर UPSC परीक्षा में 188 वीं रैंकिंग ली

देहरादून

उत्तराखंड के जौनसार बावर की शिल्पा चौहान पहली महिला IAS अधिकारी बनने जा रही हैं, शिल्पा ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर UPSC परीक्षा में सफलता हासिल की है।

23 वर्षीय शिल्पा ने पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा में सफलता हासिल की है। बताते चलें कि शिल्पा ने इस परीक्षा में ऑल इंडिया की 188 वीं रैंक हासिल की है।

इसके साथ ही शिल्पा ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर एक नया इतिहास भी रच दिया है। साथ साथ उन्होंने जौनसार बावर की पहली महिला IAS अधिकारी बनने का सौभाग्य भी प्राप्त किया है जिसने कि UPSC की परीक्षा भी पास की है।शिल्पा ने अपनी इस उपलब्धि से न केवल अपने परिजनों का बल्कि पूरे जौनसार बावर का भी मान बढ़ाया है।

वहीं शिल्पा इसका श्रेय अपने माता पिता को देते हुए अपने गुरुजनों को भी देते हुए गर्व का अनुभव कर रही हैं।

बताते चलें कि ग्राम शेडिया (देवघार) की होनहार बेटी शिल्पा चौहान, सुपुत्री राजेंद्र सिंह चौहान ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 188वीं रैंक हासिल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.